T20 WC 2021: Glenn Maxwell sent Temba Bavuma back on his 3rd delivery | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-23 436

Super 12 has started in the T20 World Cup from today, in which the first match is being played between Australia vs South Africa. After winning the toss today, Australia captain Aaron Finch decided to bat first. This match is being played in Abu-Dhabi where the spinners dominate and with this thinking, Captain Finch brought Maxwell to bowl in the second over today, which proved to be a big decision for Australia.Kuki Maxwell took the wicket of South African captain Temba Bavuma in the third ball of his very first over today.

टी20 विश्व कप में आज से सुपर 12 की शुरुवात हो चुकी है जिसमे पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। बता दे की आज टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। ये मुकाबला अबू-धाबी में खेला जा रहा है जहा स्पिनर्स का दबदबा नज़र आता है और इसी सोच के साथ कप्तान फिंच आज दूसरे ओवर में ही मैक्सवेल को गेंदबाज़ी के लिए ले आए जो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा फैसला साबित हुआ क्युकी मैक्सवेल ने आज अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का विकेट निकाल लिया।

#T20WorldCup2021 #AusvsSA #Maxwell